Breaking
Thu. Mar 28th, 2024

देहरादून: पिछले 2 दिनों से जैसे ही बारिश बंद हुई। तापमान में एक बार फिर से तेजी से उछाल आने लगा है। महज 2 दिन बारिश नहीं होने से उमस लोगों को परेशान करने लगी है। इस बीच मौसम ने मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें लोगों को कुछ खास राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

मैदानी क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जबकि, पहाड़ी क्षेत्रों में फिर से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्र, कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की का पूर्वानुमान जारी किया है।

इसको लेकर यलो अलर्ट जारी है। 11 व 12 को पर्वतीय क्षेत्रों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बहरहाल 11 व 12 को भी कोई अलर्ट नहीं है। मौसम के इस बदले मिजाज से मौसम विज्ञानी भी खासे हैरान नजर आ रहे हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें मौसम में इस तरह का ट्रेन अच्छे संकेत नहीं हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *